पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट द्वारा अवंतिका पार्क में 21 जून को आयोजित किये जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी के लिए योगाभ्यास कराया गया।
इस दौरान भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला प्रभारी भीष्म आर्य एडवोकेट ने कहा कि योग व प्राणायाम के द्वारा मनुष्य सुखमय जीवन सौ साल तक जी सकता है। यह विद्या वेदों से हमारे ॠषि-मुनियों ने महान तप कर मानवता के हित के लिए प्रकाशित की है। इस लुप्तप्राय विद्या को वर्तमान में स्वामी रामदेव महाराज ने आमजन तक पहुंचाने का अतुलनीय प्रयास किया है। वहीं पीएम नरेन्द्र मोदी के कारण योग देश-विदेश में जन-जन तक पहुंच रहा है।
भीष्म आर्य ने आगे कहा कि 21 जून का दिन हमारे लिए महत्व रखता है। जनकल्याण के लिए योग दिवस को एक उत्सव की तरह मनाना चाहिए।
इस दौरान विशाल शर्मा, गुरबचन सिंह सिद्धू, सोनू चौधरी, अंशु, पूनम यादव, लता, कोकिल, रेखा, प्रशांत शर्मा, मुकेश अग्रवाल, संजय सिंघल, अरुण, लोकेश आदि मौजूद रहे।
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.
Gajraula Times के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें या ट्विटर पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस पर ज्वाइन कर सकते हैं ...