'दो सप्ताह से अधिक की खांसी टीबी हो सकती है’ -डा. उत्तम

टीबी का पूरा कोर्स अनिवार्य है. तभी यह गंभीर मर्ज आसानी से ठीक हो सकता है.
dr uttam singh gajraula

नारायण जनकल्याण वैलफेयर सोसाइटी के संस्थापक सचिव डा. उत्तम सिंह प्रजापति ने टीबी जागरुकता बैठक में उपस्थित लोगों को उसके लक्षणों से अवगत कराया तथा कहा कि दो सप्ताह से अधिक खांसी टीबी हो सकती है। यह बैठक आदमपुर में डा. केपी शर्मा के आवास पर आयोजित हुई।

dr uttam singh prajapati

डा. उत्तम सिंह ने कहा कि ऐसा नहीं कि हर खांसी टीबी है, लेकिन अधिक समय यानि दो सप्ताह तक की खांसी टीबी हो सकती है। इसलिए नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जरुर जाकर अपनी जांच करायें। यदि टीबी साबित हो जाती है तो पूरा उपचार करवायें। दवा को नियमित लेते रहें। समस्या आये तो परामर्श लें। पूरा कोर्स अनिवार्य है। तभी यह गंभीर मर्ज आसानी से ठीक हो सकता है।

इस दौरान पूर्व सभासद भरतलाल प्रजापति, विक्रम सिंह, नारायनदास, रामपाल राणा, डा. रामकेश राणा, अली हसन, इकबाल, डा. गंगासरन, रेखा रानी, जगदीश, योगेश, अमरपाल, सत्यपाल, डा. सत्यवीर आदि मौजूद रहे।

-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.


Gajraula Times  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन कर सकते हैं ...