इंद्रा चौक पर मनीष त्यागी के नेतृत्व में युवाओं ने पर्वतारोही रवि कुमार को कैंडल मार्च निकाल कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। रवि ने दुनिया के सबसे ऊंचे शिखर माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा लहराया था। वापस आते समय उनकी दुखद मृत्यु हो गयी थी।
शाम ढलते ही युवा इंद्रा चौक पर एकत्रित हो गये थे। उन्होंने हाथ में मोमबत्तियां ली थीं। शहीद रवि कुमार को नमन किया तथा भारत माता की जय के नारे लगाये।
युवा नेता मनीष त्यागी ने कहा कि हमें ऐसे वीर भारत माता के लाल से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने साहस का परिचय दिया और सबसे ऊंचे शिखर पर भारत का झंडा लहराया। ऐसे नौजवानों ही सच्चे देशभक्त हैं जो अपनी जान की परवाह नहीं करते और मुकाम हासिल करने के लिए अपना जीवन तक न्यौछावर करने से पीछे नहीं हटते। ऐसे शहीदों को नमन।
![]() |
मुरादाबाद के रवि कुमार ने माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहरा दिया था. वापस लौटते समय वे लापता हो गए थे. कई दिन बाद उनका शव मिला था. |
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.
Gajraula Times के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें या ट्विटर पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस पर ज्वाइन कर सकते हैं ...