तीर्थनगरी बृजघाट मे गंगा किनारे स्व.रमा शर्मा घाट पर एकादशी पर्व पर लोगों को शर्बत पिलाया गया. आचार्य विनीत पंडित ने बताया कि निर्जला एकादशी पर शर्बत व खरबूजे का विशेष महत्व होता है और श्रद्वालुओ ने गंगा माँ मे स्नान कर विधि विधान से पूजा अर्चना करने के उपरांत निर्धनों को वस्त्र, फल एवं शर्बत का दान किया.
स्वाति शर्मा ने अपने हाथों से लोगों को शर्बत दिया. उनका कहना था कि श्रध्दालुओं की सेवा सबसे बड़ा पुण्य होता है.
-ब्रजघाट से नरेश शर्मा.
Gajraula Times के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें या ट्विटर पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस पर ज्वाइन कर सकते हैं ...