पतंजलि योग समिति और भारत स्वाभिमान ट्रस्ट की ओर से रमाबाई डिग्री कालेज में योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिला प्रभारी भीष्म आर्य एडवोकेट और प्रदीप आर्य ने लोगों को योग कराया।
भीष्म आर्य ने बताया कि 21 जून के दिन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पूरी दुनिया योगमय होेगी। बाबा रामदेव और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों का नतीजा है कि आज लोग योग के प्रति जागरुक हो रहे हैं। योग से रोगों का नाश हो रहा है।
आर्य ने कहा कि परिवार योग करें जिससे सभी स्वस्थ रहेंगे। भारतीय संस्कृति का मूल तत्व परिवार है।
इस दौरान गुरबचन सिद्धू, मोहित सागर, श्लोक सिंह, गणेश मिश्रा, मोनू, अमित, योगेश, हरिओ, रणवीर, शैलेष सिंघल, रामानंद, किशोरी सिंह आदि मौजूद रहे।
योग से जुड़े सभी समाचार देखें>>
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.
Gajraula Times के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें या ट्विटर पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस पर ज्वाइन कर सकते हैं ...