योग दिवस कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास, पतंजलि ट्रस्ट ने जागरुकता रैली भी निकाली

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कराये जाने वाले योग कार्यक्रम का यहां पूर्वाभ्यास कराया गया.
yoga_day_gajraula

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कराये जाने वाले योग कार्यक्रम का यहां पूर्वाभ्यास कराया गया। इस सिलसिले में पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट की ओर से नगर में योग जागरुकता रैली भी निकाली गयी।

शिव इंटर कालेज में इसके लिए एक कार्यक्रम किया गया। मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष ओंकार सिंह ने योग के महत्व तथा तत्संबंधी विषय पर विचार रखे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक युवक को योग और आयुर्वेद से जोड़ा जाना चाहिए।

भीष्म आर्य ने कहा कि इसके लिए स्कूल और कालेज महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं। उन्होंने शासन और प्रशासन द्वारा इस दिशा में किये जा रहे प्रयासों की सराहना की।

पूर्व जिला पंचायत सदस्य चौ. वीरेन्द्र सिंह तथा कालेज प्रधानाचार्य कै. सूदन सिंह की इस आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका रही। योग प्रशिक्षक प्रदीप आर्य और गुरबचन सिंह सिद्धू ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को योगाभ्यास कराया। इसी के साथ शिव इंटर कालेज से इंदिरा चौक तक योग जागरुकता रैली निकाली।

इस मौके पर चंचल देवी, पूनम यादव, कोकिल देवी, अमित सिंह, शेषनाथ पांडेय, ममता, पूरनवती, सुनील, केशव, नकुल, वंश, हर्षित, यशु, शिखर, मनीष, सुमित शर्मा, विशाल शर्मा, टीटू सिंह, डा. मलिक, पीयूष तिवारी, रवि जैन आदि मौजूद थे।

-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.


Gajraula Times  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन कर सकते हैं ...
और नया पुराने