21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट की जिला इकाई की ओर से विशेष योग कार्यक्रम एवं गोष्ठियों के लिए तैयारी शुरु कर दी। इस सिलसिले में ट्रस्ट की मासिक बैठक में सभी फसलों पर विचार कर उन्हें अंतिम रुप दिया गया। बैठक में महिला पतंजलि योग समिति की प्रांत प्रभारी बहन श्रीदेवी ने भी भाग लिया। वे जिले में दो दिन प्रवास के दौरान महिलाओं को योग के लिए प्रेरित करेंगी तथा 21 जून को होने वाले कार्यक्रमों की रुपरेखा बनाने में सहयोग और सलाह दे रही हैं।
उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी रामदेव जी का मूलमंत्र 'करो योग, रहो निरोग’ आज विश्व भर में प्रभावी हो गया है। उन्होंने जंगलों की कंदराओं में कैद योग को दुनिया के आम आदमी के लिए घर बैठे उपलब्ध करा दिया। उन्होंने कहा कि योग ही ऐसा उपाय है जो रोग दूर रखता है। बहन जी ने 21 जून की तैयारियों में जुटने का आहवान किया।
उन्होंने बताया कि पूरे जनपद में जिलास्तर पर विशेष कार्यक्रम के अलावा तहसीलों और सभी ब्लॉक स्तर पर भी कार्यक्रम कराये जायेंगे। अधिक से अधिक लोगों को लाभांवित करने के उद्देश्य से तबतक बैठकें और जनसंपर्क के माध्यम से लोगों तक संदेश पहुंचाया जा रहा है। बहन जी दो दिन के व्यस्त कार्यक्रम में जिले की सभी तहसील संगठनों की बैठकों को संबोधित कर रही हैं।
इस अवसर पर जिला प्रभारी ट्रस्ट भीष्म आर्य, योग समिति जिला प्रभारी चन्द्रकिरण आर्य, युवाभारत के जिला प्रभारी भीष्म कुमार, तहसील धनौरा प्रभारी धर्मवीर, गुरबचन सिंह सिद्धू, जागेश त्यागी, ईश्वर, हरिदत्त शर्मा, हरपाल पोसवाल, धर्मेन्द्र, दिनेश, मंडल प्रभारी प्रभा देवरा, जिला प्रभारी महिला अनिता भटनागर, रेखा देवी, पूनम यादव, प्रीति, कोकिल देवी, शशिबाला, दयावती, सुरुचि देवी आदि मौजूद रहे।
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.
Gajraula Times के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें या ट्विटर पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस पर ज्वाइन कर सकते हैं ...