![]() |
मंडी धनौरा विधायक राजीव तरारा प्रचार अभियान में दीपक के समर्थन में जुट गये हैं. |
वार्ड 9 पर बसपा का कब्जा था जबकि वार्ड 17 भाजपा के पास था। इस समय दोनों ही वार्डों में एक बार फिर से भाजपा और बसपा में कांटे की टक्कर है। वार्ड 9 में दीपक भड़ाना छात्र नेता भाजपा समर्थित उम्मीदवार हैं। उनके मुकाबले वैसे तो सात उम्मीदवार हैं लेकिन उनका मुकाबला स्व. नैपाल सिंह की पुत्रवधु रितू से बताया जा रहा है। रितू बसपा समर्थक उम्मीदवार हैं।
दीपक के समर्थन में मंडी धनौरा विधायक राजीव तरारा प्रचार अभियान में जुट गये हैं। इस वार्ड से उन्हें विधानसभा चुनाव में रिकार्ड समर्थन मिला था जिसकी लय बरकरार है। ऐसे में दीपक भड़ाना की टीम मजबूत मनोबल से प्रचार में जुटी है। ये लोग घर-घर जाकर लोगों का आशीर्वाद और समर्थन मांग रहे हैं। दीपक के मुताबिक उनकी स्थिति बहुत मजबूत है जिसे विधायक के प्रचार अभियान ने और भी मजबूती प्रदान कर दी।
उधर रितू समर्थकों का भी चुनावी प्रचार चरम पर है तथा ये लोग भी घर-घर जाकर लोगों का समर्थन मांग रहे हैं। कुछ लोग सहानुभूतिवश रितू को जिताने में जुट गये हैं। सैनी और खड़गवंशी मतदाता यहां निर्णायक सिद्ध होंगे।
![]() |
कमलेश आर्य जिला पंचायत के वार्ड 17 से मैदान में हैं. |
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.
Gajraula Times के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें या ट्विटर पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस पर ज्वाइन कर सकते हैं ...