गंगा के बढ़ते जलस्तर से गंगा किनारे बसे गांवों के लोगों की समस्यायें अभी कम नहीं हो रही हैं। पानी का स्तर कभी बढ़ रहा है, तो कभी घट रहा है। इस उतार-चढ़ाव की वजह से लोग परेशानी में हैं। हालांकि काफी लोग सुरक्षित स्थानों की ओर जा रहे हैं। पशुओं आदि को भी अपने साथ ले जा रहे हैं।
हरिद्वार और बिजनौर से पानी छोड़ा जा रहा है। इससे समस्या बढ़ी है। गंगा का गेज 200 मीटर से अधिक हो गया है। कई गांवों में पहले ही पानी भर जाने से किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बाढ़ खंड विभाग हालांकि कह रहा है कि किसी खतरे की बात नहीं, लेकिन गंगा में जारी उतार-चढ़ाव से ग्रामीण डरे हुए हैं। पहाड़ों पर बारिश हो रही है। इसलिए साफ है कि हरिद्वार और बिजनौर बैराज से पानी का दवाब रहने वाला है।
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.
Gajraula Times के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें या ट्विटर पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस पर ज्वाइन कर सकते हैं ...