पहाड़ों पर हो रही बरसात से गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है। इससे तिगरी और उसके आसपास के इलाके में खतरा पैदा हो गया है। पहाड़ी क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है। हरिद्वार और बिजनौर बांध से पानी छोड़ा जा रहा है। इस वजह से गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। इतवार में 43 क्यूसेक पानी गंगा में छोड़ा गया था जबकि शनिवार को 52 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया था।
उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले समय में बरसात होते रहने से पानी और छोड़ा जायेगा। इससे गंगा का जलस्तर बढ़ेगा जो उसके आसपास बसे इलाके के लिए खतरा बन सकता है। हालांकि प्रशासन ने सतर्कता के साथ स्थिति संभालने की बात कही है।
रविवार की सुबह ब्रजघाट का जलस्तर 199.2 गेज मीटर दर्ज किया गया था। जबकि तिगरी की बात करें तो वहां 199.5 गेज मीटर जलस्तर रहा। शनिवार को पानी थोड़ा नीचे था। उसके बाद से वह बढ़ रहा है। गंगा खतरे के निशान के करीब पहुंच रही है।
तिगरी गंगा किनारे से झोपड़ियां आदि जलमग्न हो रही हैं। पुरोहित और दुकानदार भी वहां से दूर सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं।
खतरे का निशान यहां 200 मीटर से ऊपर है। तिगरी में यह 202.50 गेज मीटर है जबकि ब्रजघाट में 201.90 है। जैसे-जैसे बरसात होती रहेगी पानी का स्तर बढ़ता रहेगा। हरिद्वार और बिजनौर से पानी तटबंध पर दवाब के कारण छोड़ना मजबूरी है। इसलिए प्रशासन से सतर्कता बढ़ा दी है।
-टाइम्स न्यूज़ अमरोहा.
Gajraula Times के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें या ट्विटर पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस पर ज्वाइन कर सकते हैं ...