कांवड़ यात्रा के मद्देनजर रुट डायवर्ट किया गया, रहेगा कड़ा सुरक्षा बंदोबस्त

कांवड़ियों की सुरक्षा के मद्देनजर एक प्लान बनाया गया है ताकि कांवड़िये आसानी से गुजर सकें.

कांवड़ यात्रा शुरु हो गयी है। हाइवे पर रुट डायवर्ट किया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे पर पुलिस तैनात है और उसकी निगाहें चौकन्नी हैं। शुक्रवार मध्यरात्रि से वाहनों का रास्ता बदल दिया जायेगा। डिवाइडर के एक ओर की लेन को कांवड़ियों के लिए सुरक्षित किया गया है। वहां केवल शिवभक्त कांवड़ लेकर गुजरेंगे। जबकि दूसरी लेन पर हाइवे पर रोडवजे बसें और अन्य छोटे वाहनों की आवाजाही होगी।

kanwar_yatra_gajraula

बड़े वाहनों के लिए रुट डायवर्ट किया गया है। उन्हें दूसरे रास्ते से गुजारा जायेगा ताकि कांवड़ियों को परेशानी न हो। इस सिलसिले में गजरौला में पुलिस के आला अधिकारियों की एक बैठक हुई थी। इसमें सुरक्षा के मद्देनजर एक प्लान बनाया गया है ताकि कांवड़िये आसानी से गुजर सकें।

सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई को है। शुक्रवार आधी रात से लेकर सोमवार सुबह तक रुट डायवर्जन होगा। सीसी टीवी कैमरों की निगरानी में सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है। पुलिस और प्रशासन की ओर से तैयारियां हो चुकी हैं।

-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.


Gajraula Times  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन कर सकते हैं ...