सपा नेता हाजी मुमताज अली उर्फ भुट्टो के खिलाफ भाजपा की घेराबंदी गुटबाजी की शिकार होती लग रही है। पहले से भुट्टो की घेराबंदी में संलग्न चौ. वीरेन्द्र सिंह, भाजपा के दूसरे गुट द्वारा ताजा उपचुनाव में विजयी बीडीसी मेम्बर धर्मेन्द्र सिंह उर्फ लालू को आगे करने से खामोश हो गये हैं। इससे भुट्टो विरोधी बीडीसी सदस्य दो खेमों में बंट गये हैं।
![]() |
हाजी मुमताज़ भुट्टो, ब्लॉक प्रमुख गजरौला. |
![]() |
चौ- वीरेंद्र सिंह और चौ. धर्मेन्द्र सिंह उर्फ़ लालू. |
जरुर पढ़ें : रेनू चौधरी की उल्टी गिनती शुरु
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.
Gajraula Times के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें या ट्विटर पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस पर ज्वाइन कर सकते हैं ...