भुट्टो को लेकर भाजपा में भटकाव, भाजपा की गुटबंदी से भुट्टो खेमा खुश

जिला पंचायत अध्यक्ष पद की उठापटक के चलते ब्लॉक प्रमुख का प्रकरण टलता नजर आ रहा है.

सपा नेता हाजी मुमताज अली उर्फ भुट्टो के खिलाफ भाजपा की घेराबंदी गुटबाजी की शिकार होती लग रही है। पहले से भुट्टो की घेराबंदी में संलग्न चौ. वीरेन्द्र सिंह, भाजपा के दूसरे गुट द्वारा ताजा उपचुनाव में विजयी बीडीसी मेम्बर धर्मेन्द्र सिंह उर्फ लालू को आगे करने से खामोश हो गये हैं। इससे भुट्टो विरोधी बीडीसी सदस्य दो खेमों में बंट गये हैं।

mumtaz_bhutto_gajraula
हाजी मुमताज़ भुट्टो, ब्लॉक प्रमुख गजरौला.
वरिष्ठ भाजपा नेता दोनों को एक मंच पर लाकर भुट्टो को पदच्युत करने का प्रयास करने में जुटे हैं। फिलहाल जिला पंचायत अध्यक्ष पद की उठापटक के चलते ब्लॉक प्रमुख का प्रकरण टलता नजर आ रहा है। ऐसे में भुट्टो की कुर्सी का खतरा फिलहाल टल गया है।

virendra_singh_dharmendra_lalu
चौ- वीरेंद्र सिंह और चौ. धर्मेन्द्र सिंह उर्फ़ लालू.
इस अंतराल में हाजी भुट्टो भाजपा की गुटबंदी का लाभ उठाकर गुप्त रुप से असंतुष्टों को संतुष्ट करने में सफल भी हो सकते हैं। उन्होंने उनसे संपर्क बना रखा है और यथास्थिति उन्हें साधने का वह हर हथकंडा अपनायेंगे।

जरुर पढ़ें : रेनू चौधरी की उल्टी गिनती शुरु

-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.


Gajraula Times  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन कर सकते हैं ...