जुबिलेंट लाइफ साइंसेज लि. की कालोनी में हरियाली तीज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस उत्सव में शालिनी शर्मा को तीज क्वीन चुना गया। राजश्री अग्रवाल को प्रथम रनर अप घोषित किया गया। जबकि चंदनापाल को द्वितीय रनरअप चुना गया।
इस दौरान सलाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इसमें बबीता चौधरी प्रथम, कुसुम तोमर और पार्वती राय को द्वितीय तथा पूनम को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
मेंहदी प्रतियोगिता में शालिनी शर्मा को पहला स्थान मिला। पूनम मुडंपी और दीपा पांडेय दूसरे स्थान पर रहीं। रीता परिहार तीसरे स्थान पर रहीं।
इस अवसर पर नीलम भारद्वाज, मीनाक्षी पांडेय, शालिनी अरोड़ा, मंजू कपूरिया, ममता गुप्ता आदि मौजूद रहीं।
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.
Gajraula Times के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें या ट्विटर पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस पर ज्वाइन कर सकते हैं ...