देवपुत्र एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा 450 निर्धन परिवारों को राशन का वितरण किया गया। राशन वितरण धनौरा विधायक राजीव तरारा द्वारा गांव सींसोवाली में बाढ़ पीड़ितों को वितरित किया गया। यह गांव विधायक ने हाल ही में गोद लिया है।
विधायक ने इस दौरान कहा कि गरीबों व बेसहारा लोगों को हर संभव मदद दी जाएगी। उसके लिए वे हर समय तैयार हैं। विधायक राजीव तरारा ने देवपुत्र इंटरनेशनल स्कूल का भी आभार व्यक्त किया।
इस दौरान स्कूल के प्रबंधक रोहित सांगवान, प्रधानचार्य सिम्पल सांगवान, हरवीर सांगवान आदि मौजूद रहे।
-टाइम्स न्यूज़ धनौरा.
Gajraula Times के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें या ट्विटर पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस पर ज्वाइन कर सकते हैं ...