देवपुत्र इंटरनेशनल स्कूल में निर्धनों को राशन वितरित किया गया

विधायक ने इस दौरान कहा कि गरीबों व बेसहारा लोगों को हर संभव मदद दी जाएगी.
devputra_education_society_rajeev_tarara

देवपुत्र एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा 450 निर्धन परिवारों को राशन का वितरण किया गया। राशन वितरण धनौरा विधायक राजीव तरारा द्वारा गांव सींसोवाली में बाढ़ पीड़ितों को वितरित किया गया। यह गांव विधायक ने हाल ही में गोद लिया है।

devputra_school_news

विधायक ने इस दौरान कहा कि गरीबों व बेसहारा लोगों को हर संभव मदद दी जाएगी। उसके लिए वे हर समय तैयार हैं। विधायक राजीव तरारा ने देवपुत्र इंटरनेशनल स्कूल का भी आभार व्यक्त किया।

devputra_school_news

इस दौरान स्कूल के प्रबंधक रोहित सांगवान, प्रधानचार्य सिम्पल सांगवान, हरवीर सांगवान आदि मौजूद रहे।

-टाइम्स न्यूज़ धनौरा.


Gajraula Times  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन कर सकते हैं ...
और नया पुराने