प्यार और सदभाव से मनायें ईद का त्योहार -सलमान गजरौलवी

मौलाना ने कहा कि देश के कानून तथा दूसरे समुदायों के लोगों की भावनाओं का भी आदर करना चाहिए.

अंजुमन महफ्फुज़े सुन्नत एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश प्रबंधक मौलाना मो. सलमान गजरौलवी ने कहा है कि हमें प्यार और मुहब्बत के साथ ईद का त्योहार मनाना चाहिए।

maulana_salman_gajraulvi

उन्होंने मुसलमानों से प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी न करने की अपील करते हुए कहा कि देश के कानून तथा दूसरे समुदायों के लोगों की भावनाओं का भी आदर करना चाहिए। इसी के साथ उन्होंने पूरे धार्मिक रस्मोरिवाज़ से ईद का त्योहार मनाने का मुसलमानों से आग्रह भी किया। उन्होंने स्वच्छता बनाये रखने तथा किसी भी भड़काऊ हरकत से दूर रहने की भी मुसलमानों से गुज़ारिश की।

-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.


Gajraula Times  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन कर सकते हैं ...
और नया पुराने