मुरादाबाद में आयोजित अखिल भारतीय जाट महासभा के जाट प्रतिभा सम्मान सम्मेलन में गजरौला निवासी डॉ. तेजवीर सिंह को भी सम्मानित किया गया। उन्हें शूटर दादी चन्दो तोमर ने शॉल ओढ़ाकर महासभा की ओर से सम्मान प्रदान किया।
इस मौके पर मौजूद महासभा की उत्तर प्रदेश इकाई के युवा अध्यक्ष सुमित चौधरी ने कहा कि जाट एकता में डॉ. तेजवीर सिंह अच्छा प्रयास कर रहे हैं। इसीलिए उनका सम्मान किया गया है।
इस मौके पर डॉ. सिंह ने समस्त जाट समाज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अपनी बिरादरी की सेवा से बड़ा सम्मान उनके लिए कोई नहीं। उन्होंने भरोसा जताया कि जाट समाज आज एकजुट होने को जाग गया है। हमारी एकता ही हमारी शक्ति है। इसके लिए वे हमेशा जुटे रहेंगे।
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.
Gajraula Times के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें या ट्विटर पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस पर ज्वाइन कर सकते हैं ...