समाज को एकजुट कर अपने तथा देश के विकास में रचनात्मक भूमिका को शक्ति प्रदान करने के लिए जाट जागरुकता सम्मेलन होने जा रहा है। छह अगस्त को नगर के बसंत होटल में इस सिलसिले में भारी संख्या में जाट समुदाय के जागरुक लोग एकत्र हो रहे हैं।
सम्मेलन के संयोजक चौ. तेजवीर सिंह ने अपनी युवा टीम के साथ दिल्ली, हरियाणा, पंजाब तथा उत्तर प्रदेश में लोगों से संपर्क बनाकर सम्मेलन में शामिल होने तथा समाज और देश हित में अपने विचार रखने का आग्रह किया है।
![]() |
सम्मेलन के संयोजक चौ. तेजवीर सिंह. |
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.
Gajraula Times के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें या ट्विटर पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस पर ज्वाइन कर सकते हैं ...