हृदयाघात से रमेश सिंघल का निधन

व्यापारी नेता को सुबह दिल का दौरा पड़ा और उन्होंने एक झटके में ही दम तोड़ दिया.

व्यापार मंडल अध्यक्ष तथा प्रतिष्ठित व्यापारी नेता रमेश सिंघल का हृदयगति रुकने से अचानक देहांत हो गया। साठ वर्षीय सिंघल सुबह बिस्तर से रोजाना की भांति शौच आदि से निवृत्त होकर बैठे ही थे कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उन्होंने एक झटके में ही दम तोड़ दिया।

ramesh_singhal_gajraula

घर में कोहराम मच गया तथा नगर और क्षेत्र के अनेक लोग धनौरा रोड स्थित उनके आवास पर एकत्र हो गये। अपरान्ह एक बजे शव को अंतिम संस्कार के लिए तिगरी ले जाया गया। पार्थिव शरीर का गंगा तट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। नगरवासियों ने रमेश सिंघल की आत्मा की शांति तथा परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.


Gajraula Times  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन कर सकते हैं ...