रेनु ने सरिता के आरोपों को नकारा, कहा -'अविश्वास विफलता की खीझ'

रेनु ने सफाई देते हुए कहा कि डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में किसी भी सदस्य ने उंगली नहीं उठाई.

अपने खिलाफ जिला पंचायत सदस्य के शिकायती पत्र में लगे आरोपों को जिला पंचायत अध्यक्ष रेनु चौधरी ने राजनीतिक बदले की भावना का बेबुनियाद षड़यंत्र बताया है। उन्होंने सफाई देते हुए कहा है कि उनके डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में उनपर किसी भी सदस्य ने उंगली नहीं उठाई।

renu_chaudhary

रेनु चौधरी ने कहा कि उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने में विफल रहने के कारण सरिता सिंह तथा भूपेन्द्र सिंह झूठे आरोप मंढ कर अपनी खीझ उतार रहे हैं। ग्राम पंचायतों में काम कराने के आरोप पर भी उन्होंने भूपेन्द्र सिंह को घेरा और स्पष्ट किया कि सरिता सिंह के प्रस्तावों पर इस तरह के अधिकांश कार्य कराये गये।

-टाइम्स न्यूज़ अमरोहा.


Gajraula Times  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन कर सकते हैं ...