श्रीराम मंदिर में भागवत कथा का शुभारंभ

यह कार्यक्रम आठ दिनों तक चलेगा. सायं सात बजे से रात्रि साढ़े नौ बजे तक भागवत कथा होगी.
head_hr_cb_bhardwaj

श्रीराम मंदिर में 8 दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ हो गया। इस दौरान कलश यात्र का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया। इसमें जुबिलेंट परिवार तथा आसपास की महिलायें एवं भक्तगण शामिल हुए। कलश यात्रा का नेतृत्व यूनिट हैड सीबी भारद्वाज व अकाउंट हैड सुरेश गुप्ता ने किया। उन्होंने वहां मौजूद लोगों का आहवान करते हुए कहा कि वे कथा का श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित करें।

suresh_gupta_gajraula_jubilant

डीजीएम एचआर सुनील दीक्षित ने बताया कि यह कार्यक्रम आठ दिनों तक चलेगा। सायं सात बजे से रात्रि साढ़े नौ बजे तक भागवत कथा होगी। आयोजक मंडल के प्रभारी अशोक राय ने सभी भक्तजनों का स्वागत किया। कथा व्यास पूज्य गया पीठाधीश्वर श्रीमद् जगद गुरु रामानुजाचार्य स्वामी वेंकटेश प्रपन्नाचार्य महाराज ने कथा प्रारंभ कर भजनों से भक्तों का मन मोह लिया।

kalash_yatra_gajraula

-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.


Gajraula Times  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन कर सकते हैं ...
और नया पुराने