पीएफए के उत्तर प्रदेश प्रभारी डॉ. रवीन्द्र शुक्ला ने दावा किया है कि बछरायूं में स्थापित आधुनिक पशु वधशाला को बंद कराकर जिस प्रकार उन्होंने उसमें ताला डलवाया है उसी प्रकार उसके संचालकों द्वारा तत्संबंधी कई अनियमितताओं की भी जांच करा इस अवैध धंधे के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। वे इस अवैध कत्लखाने के संचालकों के मामले में खामोश नहीं बैठने वाले।
![]() |
डॉ. रवीन्द्र शुक्ला, पीएफए के उत्तर प्रदेश प्रभारी. |
पीएफए प्रभारी ने कहा कि उनके प्रयास से हालांकि मीट फैक्ट्री बंद हो गयी लेकिन वे अपनी लड़ाई इसके खिलाफ जारी रखेंगे। वे चाहते हैं फैक्ट्री संचालकों के खिलाफ कई दूसरे मामलों में भी कार्रवाई हो, उन भ्रष्ट अधिकारियों से भी पूछताछ हो जिन्होंने बिना वैध औपचारिकतायें पूरी किये वर्षों से चलने दिया।
डॉ. शुक्ला ने कहा कि उन्होंने यह मामला उत्तर प्रदेश शासन तक उठाया और नवागत डीएम नवनीत सिंह चाहल ने संज्ञान लेते ही फैक्ट्री पर तुरंत ताला डलवा दिया। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही केन्द्र तथा राज्य सरकारों से बड़ी कार्रवाई करायी जायेगी। जिससे फैक्ट्री दोबारा न चल सके। फैक्ट्री संचालकों के खिलाफ उनके पास भ्रष्टाचार तथा कालेधन के पर्याप्त सबूत हैं जिनके आधार पर मुकदमा चलाया जायेगा।
इस मौके पर टीम सदस्य भगवानदास, अरुण त्यागी, कपिल शर्मा, राकेश जिंदल, हुकमवीर सिंह, घनश्याम, मनोज कुमार, परमाल सिंह, शंकर सिंह आदि मौजूद थे।
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.
Gajraula Times के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें या ट्विटर पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस पर ज्वाइन कर सकते हैं ...