टाइक्वंडो चैम्पियनशिप में गजरौला के बच्चों ने किया कमाल

बच्चों का उत्साहवर्धन एवं स्वागत किया तथा सभी ने बच्चों की उज्ज्वल भबिष्य की कामना की.

गजरौला के होनहार बच्चों ने नाम रोशन किया. मथुरा में आयोजित नार्थ इंडिया टाइक्वंडो चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में यहां के बच्चों ने अपने शानदार खेल से सबका मन मोह लिया.

taikwando_winners_gajraula

18 से 20 अगस्त तक चली इस प्रतियोगिता में गजरौला के जियांशु वर्मा और हिमांशु राज ने गोल्ड मैडल तथा अरहान अली और प्रिंस गुर्जर ने ब्रांज मैडल जीता.

इस प्रतियोगिता में कई राज्यों के बच्चों ने हिस्सा लिया जिनमें राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा आदि के विभिन्न जिलों से आयी टीमें शामिल रहीं. स्थानीय लोगो द्वारा इन बच्चों का उत्साहवर्धन एवं स्वागत किया गया तथा सभी ने बच्चों की उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.


Gajraula Times  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन कर सकते हैं ...
और नया पुराने