गजरौला के होनहार बच्चों ने नाम रोशन किया. मथुरा में आयोजित नार्थ इंडिया टाइक्वंडो चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में यहां के बच्चों ने अपने शानदार खेल से सबका मन मोह लिया.
18 से 20 अगस्त तक चली इस प्रतियोगिता में गजरौला के जियांशु वर्मा और हिमांशु राज ने गोल्ड मैडल तथा अरहान अली और प्रिंस गुर्जर ने ब्रांज मैडल जीता.
इस प्रतियोगिता में कई राज्यों के बच्चों ने हिस्सा लिया जिनमें राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा आदि के विभिन्न जिलों से आयी टीमें शामिल रहीं. स्थानीय लोगो द्वारा इन बच्चों का उत्साहवर्धन एवं स्वागत किया गया तथा सभी ने बच्चों की उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.
Gajraula Times के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें या ट्विटर पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस पर ज्वाइन कर सकते हैं ...