गंगा मेले की तैयारियां जोरों पर है। इसके लिए डीएम नवनीत सिंह चहल ने अधीनस्थों को विशेष हिदायतें दी हैं तथा वे मेला स्थल पर जाकर स्थिति का जायजा भी ले रहे हैं।
हर बार की तरह मेले में इस बार भी सभी राजनीतिक दलों और कई सामाजिक संगठनों के कैम्प लगेंगे। जिनमें भाजपा, सपा, बसपा, कांग्रेस और रालोद जैसे राजनैतिक दलों के अलावा भाकियू, जाट सभा, सैनी सभा, जाटव सभा आदि संगठनों के कैम्प भी लगेंगे। सिख सोसायटी भी अपना कैम्प लगायेगी।
जिला पंचायत के बजाय सरकारी बजट से लग रहे इस मेले की व्यवस्था जिला पंचायत तथा जिला प्रशासन के साझा प्रयास से चल रही है। इस बार गत वर्ष की भांति टोल टैक्स मुक्त मेला लगेगा। जिसमें सभी तरह के खेल तमाशे और चांट-पकौड़ी तथा मिष्ठानों की दुकानें लगेंगी।
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.
Gajraula Times के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें या ट्विटर पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस पर ज्वाइन कर सकते हैं ...