युवा जाट महासम्मलेन : 22 अक्टूबर को जोया में जुटेंगे जाट

सम्मलेन में महानुभाव जाट इतिहास और अपने लंबे अनुभवों की जानकारी देकर युवा पीढ़ी को लाभान्वित करेंगे.

22 अक्टूबर को जोया में मोहन बैंकट हॉल में विशाल युवा जाट महासम्मेलन का आयोजन होगा। यह जानकारी देते हुए महासम्मेलन के संयोजक तेजवीर सिंह अलूना ने कहा कि इस कार्यक्रम में जाट नौजवानों के उज्जवल भविष्य के लिए मंथन होगा। कई ऐसे जाट महानुभाव नवयुवकों को संबोधित करेंगे जो जाट इतिहास और अपने लंबे अनुभवों की जानकारी देकर युवा पीढ़ी को लाभान्वित करेंगे।

सम्मलेन में कई राज्यों से युवा शिरकत करेंगे। इस मौके पर युवा प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया जायेगा।

jat_samellan_gajraula

तेजवीर सिंह अलूना ने नवयुवकों को भारी संख्या में आमंत्रित किया है। मेजर जनरल एसएस अहलावत, राजा महेंद्र प्रताप के पड़पोते राजा गरुड़ध्वज सिंह, धर्मवीर सिंह तथा जगमाल सिंह भी युवाओं को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर कई प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल होंगे। उन्होंने महासम्मेलन में जाट समुदाय से भारी संख्या में शामिल होने का आग्रह किया है।

-टाइम्स न्यूज़ अमरोहा.


Gajraula Times  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन कर सकते हैं ...