रोटरी क्लब भरतिया ग्राम की ओर से दीपावली मेले का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल द्वारा दीप जलाकर किया गया।
इस दौरान डीएम ने कहा कि दीपावली मेले जैसे उत्सव और आयोजन हमारे देश की आपसी मेलजोल और सदभाव की पुरानी परंपरा है। उन्होंने भरतिया ग्राम तथा सभी से प्रेम और सौहार्द कायम रखने की आशा की। इसके लिए उन्होंने क्लब अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, सचिव सुनील दीक्षित तथा संरक्षक सीबी भारद्वाज की सराहना की। जज शैलेष तिवारी ने भी आयोजकों को बधाई दी तथा इस तरह के आयोजनों को समय-समय पर इसी प्रकार करते रहने की उम्मीद की।
दीपावली मेले में कई तरह के खाद्य पदार्थों और आभूषणों आदि की स्टॉल लगी थीं। जहां ग्राहकों ने खरीददारी की तथा लकी ड्रा के तहत पुरस्कार भी दिये गये। मेला मध्य रात्रि तक चला।
मेले में शैलेन्द्र अरोड़ा, अनुराग वार्शने, अशोक राय, अमित जोशी, मनोज शर्मा, आरए शर्मा, विनय सिंह, अनुपम सिंह आदि का विशेष योगदान रहा।
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.
Gajraula Times के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें या ट्विटर पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस पर ज्वाइन कर सकते हैं ...