'निष्पक्षता से जनसेवा करुंगा' -अनिल गर्ग

अनिल गर्ग चुनावी दौड़ में संलग्न हैं तथा किसानों, व्यापारियों और छोटे तबके के वोटों पर दावा ठोक रहे हैं.
anil-garg-gajraula

रालोद उम्मीदवार तथा भाजपा के बागी नेता पूर्व चेयरमेन अनिल गर्ग चुनावी दौड़ में संलग्न हैं तथा किसानों, व्यापारियों और छोटे तबके के वोटों पर दावा ठोक रहे हैं। उनका कहना है कि अपने कार्यकाल में उन्होंने नगर की संपत्ति को खुर्द-बुर्द होने से बचाया जबकि उनके बाद के सभी चेयरमेन लूट-खसोट में लगे रहे। गजरौला की बेहतर चौकीदारी और विकास के लिए नगरवासी एकबार फिर से उन्हें मौका देंगे। वे निष्पक्षता के साथ जनसेवा करेंगे।

-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.


Gajraula Times  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन कर सकते हैं ...