भाजपा उम्मीदवार अंशु नागपाल के पति तथा पूर्व सांसद देवेन्द्र नागपाल ने कहा है कि वे सांसद और विधायक रहते हुए तथा बिना किसी पद के भी क्षेत्रवासियों खासकर गजरौलावासियों की सेवा में हमेशा तत्पर रहे हैं। उन्होंने स्टेशन रोड और चौपला पर बनाये सार्वजनिक सुलभ शौचालय आदि कामों का जिक्र किया। उन्होंने अनेक गरीब कन्याओं की शादियां करायीं तथा अपने द्वार हमेशा सभी लोगों के लिए खोलकर रखे।
देवेन्द्र नागपाल ने कहा कि अंशु नागपाल के नगर प्रमुख बनने पर नगर को स्मार्ट सिटी में तब्दील किया जायेगा। यह नगर सूबे का एक मॉडल नगर होगा। उन्होंने अंशु की रिकॉर्ड जीत का दावा किया तथा गजरौला की जनता पर भरोसा जताया।
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.
Gajraula Times के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें या ट्विटर पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस पर ज्वाइन कर सकते हैं ...