'राजमार्ग के किनारों पर बसे लोगों को भी देखें’ -अर्जुन सिंह

सरदार अर्जुन सिंह का कहना है कि बिजली, पानी और सड़कों की ओर ध्यान देने वाले को वोट मिलना चाहिए.
arjun-singh-gajraula

साईकिल व्यवसायी सरदार अर्जुन सिंह का कहना है कि भानपुर से लेकर कोरल न्यूज प्रिंट तक राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर स्थित छोटे-बड़े सभी दुकानदार कई समस्याओं से जूझ रहे हैं। अव्यवस्थित सड़क निर्माण के कारण आयेदिन राह चलते लोगों तथा दुकानों से सामान ले रहे ग्राहकों में अकारण विवाद हो जाते हैं। दुकानदार उन्हें सुलझाने में मजबूरी में खड़े होते हैं। नाले और सड़क यातायात को जो यहां सुचारु करायेगा और सफाई व्यवस्था का भरोसा देगा उसी से उम्मीद है। बिजली, पानी और सड़कों की ओर ध्यान देने वाले को वोट मिलना चाहिए।

-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.


Gajraula Times  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन कर सकते हैं ...
और नया पुराने