ताकि शांति और सौहार्द कायम रहे -डॉ. जिंदल

''हमें चुनाव के दौरान ऐसे लोगों को जनप्रतिनिधि चुनना चाहिए जो सभी के बीच प्रेम और सौहार्द कायम रखें''

गोल्ड मेडलिस्ट चिकित्सक डॉ. दिलबाग जिंदल ने कहा है कि धनौरा हमेशा प्रेम और सौहार्द का नगर रहा है। इसलिए नगर के समझदार नागरिकों का दायित्व है कि वे इस बार भी यही ध्यान रखें कि हमारा नगर अपनी परंपरा को जारी रख सके। उन्होंने कहा कि शांति और संयम ही विकास का मूल आधार है। इसलिए विकास के लिए हमें चुनाव के दौरान ऐसे लोगों को जनप्रतिनिधि चुनना चाहिए जो सभी के बीच प्रेम और सौहार्द कायम रखते हुए समाज को आगे बढ़ाने का काम करें।

dilbag-jindal-dhanaura-doctor

डॉ. जिंदल ने कहा कि हमें केवल नगर प्रमुख ही नहीं बल्कि उनके बोर्ड के सभी सभासदों के चुनाव में इसी तथ्य पर ध्यान देना होगा। पालिकाध्यक्ष को नियंत्रित करने तथा सुझाव अमल में लाने को सभासद चुने जाते हैं।

-टाइम्स न्यूज़ मंडी धनौरा.


Gajraula Times  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन कर सकते हैं ...