जोया में 76 प्रतिशत से अधिक मतदान, अमरोहा में 58 फीसदी वोटिंग

अमरोहा जिले में गजरौला में 60 फीसदी मतदान हुआ जबकि धनौरा में 64 प्रतिशत मतदान हुआ.
amroha-district-election

अमरोहा जिले में मतदान का प्रतिशत 61.65 रहा। जोया में सर्वाधिक मतदान हुआ। यहां 76.66 प्रतिशत मत डाले गये जबकि अमरोहा में जिले में सबसे कम मतदान हुआ। अमरोहा में मात्र 58 फीसदी मतदान हुआ।

election-policemen-duty

अमरोहा जिले का मतदान प्रतिशत:
1. अमरोहा: 58 फीसदी
2. गजरौला: 60 फीसदी
3. धनौरा: 64 फीसदी
4. बछरायूं: 63.98 फीसदी
5. हसनपुर: 63 फीसदी
6. उझारी: 72 फीसदी
7. जोया: 76.66 फीसदी
8. नौगांवा सादात: 63 फीसदी मतदान.

election-voting-people



Gajraula Times  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन कर सकते हैं ...