धार्मिक क्रियाओं में श्रद्धावत रहने वाले, मृदुभाषी व्यवसायी कपिल गोयल के विचार से जितना महत्वपूर्ण गजरौला नगर है उतना महत्वपूर्ण मुखिया अभी तक इसे नहीं मिला। विकास के नाम पर कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार की वजह से यहां की सड़कें खस्ताहाल हैं। नालियां टूटी-फूटी तथा गंदगी से लबालब है। उनका कहना है कि लोगों को जाति, सम्प्रदाय और भाई-भतीजावाद से ऊपर उठकर ऐसे उम्मीदवार को वोट दें जो गलत काम करते हुए भगवान से डरे। यदि कोई भी सही आदमी न लगे तो नोटा विकल्प का इस्तेमाल करें। ताकि भविष्य में गलत लोग चुनाव लड़ने का साहस न उठा सकें। केवल अच्छे लोग ही मैदान में आयें।
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.
Gajraula Times के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें या ट्विटर पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस पर ज्वाइन कर सकते हैं ...