'नवसृजन की ओर बढ़ने की सदी’ -डॉ. एल.सी. गहलौत

'ऐसे में एक नयी युवा पीढ़ी का उदय हो चुका है. यही पीढ़ी नगर के भविष्य की निर्माता है'.
lc-gehlot-gajraula

मानवाधिकारवादी तथा प्रमुख दवा व्यवसायी डॉ. एल.सी. गहलौत चाहते हैं कि नगर के लोग धर्म, जाति और परिवार से ऊपर उठकर समावेशी विकास के पक्षधर तथा कमजोर तबके के हितैषी के हाथ में पालिका बोर्ड की बागडोर सौंपे। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी का दूसरा दशक समापन की ओर है। ऐसे में एक नयी युवा पीढ़ी का उदय हो चुका है। यही पीढ़ी नगर के भविष्य की निर्माता है। प्रौढ़ जनमत इस बेशकीमती राष्ट्रीय पूंजी को एकात्म सृजन के प्रकाश की ओर प्रेरित कर नगर के नवसृजन का मार्ग प्रशस्त करे तथा एक सुदृढ़, ईमानदार, जनसेवी को नगर की बागडोर सौंपने की प्रेरणा दे।

-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.


Gajraula Times  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन कर सकते हैं ...