नगर की जागरुक गृहणी मीनाक्षी चौधरी का कहना है कि पांच बार नगर पंचायत तथा अब छठी बार पालिका चुनाव हो रहा है। अभी तक यहां एक बार भी किसी महिला को अध्यक्ष की कुर्सी नसीब नहीं हुई। उन्होंने सवाल किया कि क्या आधी आबादी को छठी बार भी मौका नहीं मिलना चाहिए? उन्होंने बताया कि इस बार तो कम से कम पुरुष वर्चस्व को तोड़ने के लिए महिलाओं को एकजुट होकर पालिकाध्यक्ष पद पर महिला को कब्जा दिलाना चाहिए। पांच बार कुर्सी कब्जाने के बाद इस बार तो पुरुषों को महिला को हक दिलाने को आगे आना चाहिए। केवल नारी सशक्ति को शोर मचाने से काम नहीं चलेगा।
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.
Gajraula Times के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें या ट्विटर पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस पर ज्वाइन कर सकते हैं ...