बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता मूलचन्द सिंह आर्य का अचानक हृदय गति रुकने से निधन हो गया। मध्य रात्रि गंगा तट पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। वे 64 वर्ष के थे। आर्य यहां सपरिवार रहते थे तथा लोहा, सीमेंट और बिल्डिंग मैटीरियल का व्यापार करते थे। वे दो दशकों से बसपा से जुड़े हुए थे। उनके निधन पर नगर के अनेक छोटे-बड़े लोग खबर मिलते ही उनके अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास पर इकट्ठा हो गये। आर्य आपसी प्रेम और सौहार्द के लिए हमेशा काम करते थे।
बसपा नेता हेम सिंह आर्य, होरी सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य चौ. वीरेन्द्र सिंह, भाकियू नेता चौ. विजयपाल सिंह, समाजसेवी जेएम शुक्ला, नरेन्द्र सिंह डेयरी वाले आदि लोगों ने उनके निधन पर दुख व्यक्त करते हुए दिवंगत की आत्मा की शांति तथा परिवार को साहस बनाये रखने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
मूलचंद आर्य मूल रुप से निपनिया गांव के निवासी थे जो व्यापारिक व्यवसाय में संलग्न हो सपरिवार गजरौला में स्थायी रुप से बस गये थे। उन्होंने कभी दलबदल नहीं किया तथा बसपा के वफादार बने रहे। वे खानदानी जाट किसान थे।
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.
Gajraula Times के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें या ट्विटर पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस पर ज्वाइन कर सकते हैं ...