मतदान निकट आते ही पूरी ताकत प्रचार में झोंकी

अमरोहा जिले के निकाय चुनाव में गली-गली, घर-घर लोगों की मनुहार में जुटे सभी उम्मीदवार.

जैसे-जैसे निकाय चुनावों के मतदान का समय करीब आ रहा है वैसे ही वैसे जनपद के सभी आठों निकायों में उम्मीदवारों ने जनसंपर्क और चुनावी प्रचार तेज कर दिया है। भाजपा, सपा, बसपा, रालोद तथा कांग्रेस आदि दलों के उम्मीदवारों के अलावा कई निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में दलीय उम्मीदवारों से कड़ी प्रतिस्पर्धा में हैं। ऐसे कई चुनावी आकलन कर्ता इन चुनावों में चौंकाने वाले नतीजों की आशंका व्यक्त कर रहे हैं।

गजरौला में भाजपा जहां अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर दे रही हैं, वहीं अमरोहा, नौगांवा सादात तथा उझारी में सपा उम्मीदवार अपने प्रतिद्वंदियों से कड़े मुकाबले में हैं। बछरायूं, हसनपुर तथा मंडी धनौरा में भी सपा, भाजपा, बसपा तथा कांग्रेस में कड़ा मुकाबला है। भाजपा के बागी उम्मीदवार राहुल अग्रवाल मंडी धनौरा में दलीय उम्मीदवारों से टक्कर ले रहे हैं।

nikay-chunav-gajraula-2017

गजरौला में मुख्य मुकाबला भाजपा की अंशु नागपाल, सपा के कल्लू सिंह ठेकेदार, निर्दलीय रोहताश शर्मा तथा बसपा के जाफर मलिक में है। उधर शिक्षक अशोक कुमार कश्यप का दावा है कि उनके साथ मूक समर्थन का भारी बहुमत है। कांग्रेस और रालोद उम्मीदवार भी जोर आजमाइश में हैं लेकिन जनसमर्थन जुटाने में उन्हें वांछित सफलता नहीं मिल पा रही। उनका दावा है मतदान तक उन्हें बढ़त हासिल हो जायेगी।

गजरौला में अंशु नागपाल के समर्थन में कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान, धनौरा विधायक राजीव तरारा, राज्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह, सांसद संजीव बालियान जैसे दिग्गजों के साथ ही पूर्व एमएलसी डा. हरि सिंह ढिल्लो, पूर्व विधायक हरपाल सिंह तथा भाजपा की पूरी युवा ब्रिगेड प्रचार में उतर चुकीं। वहीं सपा उम्मीदवार कल्लू सिंह के लिए पूर्व मंत्री महबूब अली, राहुल कौशिक, डा. जितेन्द्र सिंह यादव, गुन्नू यादव, हाजी अब्दुल सलाम, उमर फारुख सैफी चुनाव प्रचार में कूद चुके हैं। रोहताश शर्मा, अशोक कुमार कश्यप के साथ स्थानीय लोग काफी संख्या में वोट मांग रहे हैं। इकबाल सैफी सहित सभी उम्मीदवारों के साथ उनके समर्थक गलियों में घूम रहे हैं।

-टाइम्स न्यूज़ अमरोहा.


Gajraula Times  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन कर सकते हैं ...
और नया पुराने