निकाय चुनाव का दूसरा चरण पूरा, इलाहाबाद में सबसे कम मतदान

इलाहाबाद में मात्र 34.2 फीसदी मत पड़े तो लखनऊ में 37.57 प्रतिशत मतदान हुआ.

5 : 55 PM : शाम पांच बजे तक अमरोहा जिले में 61.65 फीसदी मतदान हुआ है. रामपुर में 54.87 फीसदी वोटिंग हुई. इलाहाबाद में सबसे कम वोटिंग प्रतिशत रहा. यहां मात्र 34.2 फीसदी मत पड़े. वहीं लखनऊ में 37.57 प्रतिशत मतदान हुआ.

सभी जिलों का मतदान प्रतिशत इस प्रकार है : 
1.अम्बेडकर नगर: 65.8
2.अमरोहा : 61.65
3.अलीगढ़ : 51.41
4.इटावा : 53.85
5.इलाहाबाद : 34.2
6.गाजियाबाद : 46.9
7.गौतमबुद्ध नगर : 61.65
8.देवरिया : 57.29
9.पीलीभीत : 63.8
10.फ़र्रुखाबाद : 58.53
11.बलिया : 60.05
12.बहराइच : 54.8
13.बांदा : 63.64
14.भदोही : 64.23
15.मुज़फ्फरनगर : 63.17
16.मथुरा : 46.88
17.मैनपुरी : 58.68
18.रामपुर : 54.87
19.लखनऊ : 37.57
20.ललितपुर : 64.97
21.वाराणसी : 44.39
22.श्रावस्ती : 64.05
23.शाहजहांपुर : 59.03
24.सन्त कबीर नगर : 67.59
25.सुलतानपुर : 58.76

2: 30 PM : निकाय चुनाव में मतदान बेहद धीमी रफ़्तार में हो रहा है. ऐसा लगता है जैसे दूसरे चरण में मतदान प्रतिशत कोई ख़ास नहीं होगा. अमरोहा जिले के आठ निकायों में मतदान जारी है. यहां ढाई बजे तक मतदान धीमा ही चल रहा है. उम्मीद की जा रही है कि जैसे-जैसे शाम होगी मतदान प्रतिशत में कुछ इजाफा हो सकता है, लेकिन वर्तमान स्थिति देख कर ऐसा बिल्कुल नहीं लगता.

voting-in-gajraula

अमरोहा जिले के आठों निकायों में दोपहर दो बजे तक औसतन 36 फीसदी मतदान होने की खबर है। साढ़े सात बजे सुबह अधिकांश मतदान केन्द्रों पर लोगों की लाइनें लगनी शुरु हो गयी थीं। दोपहर तक मतदान धीमा पड़ने लगा और तमाम लाइनों की जगह इक्का-दुक्का मतदाता आने लगे।

nagar-nikay-chunav-gajraula

उल्लेखनीय है कि जनपद में अमरोहा, धनौरा, हसनपुर, बछरायूं तथा गजरौला सहित पांच पालिका परिषद तथा जोया, नौगांवा सादात और उझारी तीन नगर पंचायतों में मतदान हो रहा है।

निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन की मुस्तैदी के चलते सभी जगह शांति और सौहार्दपूर्ण चुनाव की खबरे हैं। शाम 5 बजे तक मतदान संपन्न हो जायेगा। जिसके बाद एक दिसंबर को मतगणना होगी।

election-voting-surajpal

2 : 00 PM : दोपहर दो बजे तक अमरोहा जिले का मतदान प्रतिशत मात्र 36 फीसदी है.

1 : 30 PM : मतदान स्थलों पर लोग धीरे-धीरे वोट डालने जा रहे हैं. लगता है जैसे मतदान प्रतिशत 50 फीसदी के आसपास रहेगा.

1 : 00 PM : जिला अमरोहा में दोपहर एक बजे तक मतदान की गति सुस्त है.

12: 10 PM : अमरोहा में दोपहर बारह बजे तक 30 प्रतिशत मतदान हुआ है.

election-voting-fazalpur-gajraula-school

12: 00 PM : 
दोपहर बारह बजे तक का मतदान प्रतिशत :
1. अमरोहा: 26 फीसदी
2. गजरौला: 32 फीसदी
3. धनौरा: 35.9 फीसदी
4. बछरायूं: 32.99 फीसदी
5. हसनपुर: 32 फीसदी
6. उझारी: 42.02 फीसदी
7. जोया: 31.78 फीसदी
8. नौगांवा सादात: 27.98 फीसदी मतदान.

-टाइम्स न्यूज़ .


Gajraula Times  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन कर सकते हैं ...