'रोजगार सृजन में सबसे आगे हैं’ -कल्लू सिंह

सपा उम्मीदवार ने कहा कि यदि रोजगार उपलब्ध हो जाये तो दूसरी समस्यायें हल करना आसान होता है.

पालिकाध्यक्ष पद के सपा उम्मीदवार कल्लू सिंह ठेकेदार ने कहा है कि नगर के बेरोजगारों को उन्होंने स्थानीय उद्योगों में हजारों की संख्या में रोजगार दिलाया है। जिसमें छोटे-बड़े सभी तरह के पदों पर ये लोग काम कर रहे हैं। कल्लू सिंह यहां चुनाव जनसंपर्क के दौरान लोगों की भीड़ में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि नगर में पीने के पानी, जल निकासी, टूटी सड़कों जैसी कई समस्यायें हैं जिनका समाधान जरुरी है।

सपा उम्मीदवार ने कहा कि यदि रोजगार उपलब्ध हो जाये तो दूसरी समस्यायें हल करना आसान होता है।

kallu-singh-nikay-chunav-gajraula

कल्लू सिंह ने कहा कि टेवा, इंश्लिको, रौनक आदि सभी उद्योगों में पता कर लें कि आउट सोर्सिंग के जरिये उन्होंने कितने लोगों को रोजगार दिलाया है। इनमें अधिकांश युवक दलित, मजदूर और गरीबों में से हैं। जब बिना चेयरमेन बने हम काम दिला सकते हैं तो चेयरमेन बनने पर नगर से बेरोजगारी खत्म करना उनका पहला काम होगा।

इस मौके पर सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डा. जितेन्द्र यादव ने कहा कि सपा हमेशा दलितों, अल्पसंख्यकों तथा पिछड़े वर्गों के उत्थान में संलग्न रही है। इसलिए नगर में सपा उम्मीदवार भारी बढ़त से चुनाव जीतेगा।

जनसंपर्क के दौरान कल्लू सिंह के साथ सपा प्रदेश सचिव राहुल कौशिक, यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष साजिद अली, राजेन्द्र सिंह बट्टे वाले, उमर फारुख सैफी, आलोक भारती, सोनम सिंह प्रजापति, सचिन यादव, विपिन कौशिक, इश्त्यिाक मलिक, राहुल सागर, हाजी अब्दुल सलाम, चौधरी जनम सिंह, प्रेमशंकर गर्ग, अशोक चौधरी, ओमदत्त गुर्जर, वसीम चौधरी, सुनील यादव, अनिल जाटव, नवनीत गोला, कामिल मंसूरी, सरताज अहमद कलुवा, सतपाल चौहान, नौशाद शेख, शराफत, दिनेश प्रजापति, संजय प्रजापति आदि मौजूद रहे।

-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.


Gajraula Times  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन कर सकते हैं ...