'सक्षम, मजबूत और ईमानदार हाथों में हो नगर’ -नवीन गर्ग

नवीन गर्ग ने कहा है -'मुझे उम्मीद है कि गजरौला को इस बार, हर बार से बेहतर चेयरमैन मिलेगा'
naveen-garg-gajraula

रेलवे स्टेशन के निकट किराने के थोक व्यापारी, युवा सामाजिक कार्यकर्ता और हमेशा प्रसन्न रहने वाले नवीन गर्ग का कहना है कि लोग अच्छी तरह जानते हैं कि कौनसा उम्मीदवार नगर के विकास का पक्षधर और उसे गति देने में सक्षम है। इसलिए नगर के लोग ऐसे उम्मीदवार को बहुमत प्रदान करेंगे।

उन्होंने कहा कि नगर के लोग विशेषकर युवा पीढ़ी बहुज जागरुक है। मुझे उम्मीद है कि गजरौला को इस बार, हर बार से बेहतर चेयरमैन मिलेगा। वास्तव में औद्योगिक नगर एक मजबूत, सक्षम और ईमानदार प्रतिनिधि चाहता है।

-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.


Gajraula Times  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन कर सकते हैं ...