नगर के प्रमुख व्यापारी प्रमोद गर्ग सलेमपुर वालों का कहना है कि कई अच्छे स्त्री-पुरुष अध्यक्ष पद पर दावेदारी कर रहे हैं, लेकिन इनमें से नगर की जुम्मेदारी किसी एक को ही मिलनी है। यह बहुत खुशी की बात है कि यहां के लोग बहुत ही प्रेम सौहार्द से चुनावी मैदान में प्रचार कर रहे हैं। हम सभी बहुत परिपक्व हो चुके हैं। मेरी राय में ऐसे स्त्री-पुरुष को आगे लाया जाना चाहिए जिससे नगर के विकास की तो उम्मीद हो ही, इसी के साथ नगर के व्यवसाइयों को भी सहूलियत हो। पेयजल, सड़कें, अतिक्रमण और प्रदूषण आदि ढेरों समस्यायें हैं। इसके लिए अच्छे सभासद भी होने जरुरी हैं।
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.
Gajraula Times के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें या ट्विटर पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस पर ज्वाइन कर सकते हैं ...