'पालिकाध्यक्ष और सभासद दोनों पर ध्यान दें’ -प्रमोद गर्ग

'पेयजल, सड़कें, अतिक्रमण और प्रदूषण आदि ढेरों समस्यायें हैं. इसके लिए अच्छे सभासद भी होने जरुरी हैं'.
pramod-garg-gajraula

नगर के प्रमुख व्यापारी प्रमोद गर्ग सलेमपुर वालों का कहना है कि कई अच्छे स्त्री-पुरुष अध्यक्ष पद पर दावेदारी कर रहे हैं, लेकिन इनमें से नगर की जुम्मेदारी किसी एक को ही मिलनी है। यह बहुत खुशी की बात है कि यहां के लोग बहुत ही प्रेम सौहार्द से चुनावी मैदान में प्रचार कर रहे हैं। हम सभी बहुत परिपक्व हो चुके हैं। मेरी राय में ऐसे स्त्री-पुरुष को आगे लाया जाना चाहिए जिससे नगर के विकास की तो उम्मीद हो ही, इसी के साथ नगर के व्यवसाइयों को भी सहूलियत हो। पेयजल, सड़कें, अतिक्रमण और प्रदूषण आदि ढेरों समस्यायें हैं। इसके लिए अच्छे सभासद भी होने जरुरी हैं।

-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.


Gajraula Times  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन कर सकते हैं ...
और नया पुराने