'प्रकृति व पशुप्रेमी हो नगर प्रमुख’ -डॉ. रवीन्द्र शुक्ला

'नगरवासियों से यही अपेक्षा कर रहे हैं कि प्राकृतिक संतुलन बनाये रखने वाले लोगों को चुनाव में जितायें'
ravindra-shukla-gajraula

पीएफए की रेडिंग टीम के प्रदेश प्रभारी डॉ. रवीन्द्र शुक्ला का कहना है कि नगर हस्तिनापुर वन सेंचुरी से बिल्कुल सटा है। कई जगह अनाधिकृत रुप से यहां प्रदूषण वाहक उद्योग और नयी आबादी वन्य क्षेत्र में घुस गयी है। इससे वन्य क्षेत्र और पशु पक्षियों का जीवन बाधित हो रहा है। वे चाहते हैं कि नगर प्रमुख तथा सभासद के पदों पर ऐसे लोग चयनित हों जो पशु, पक्षियों, पर्यावरण तथा प्रकृति की सुरक्षा का भी ध्यान रखें। उन्होंने बताया कि वे नगरवासियों से यही अपेक्षा कर रहे हैं कि प्राकृतिक संतुलन बनाये रखने वाले लोगों को चुनाव में जितायें।

-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.


Gajraula Times  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन कर सकते हैं ...