'काम के बल पर जीत का भरोसा' -रोहताश शर्मा

रोहताश शर्मा लोगों को अपने पांच साल के कार्यकाल के विकास कार्यों का स्मरण करा रहे हैं.
rohtash-sharma-gajraula

निर्दलीय उम्मीदवार रोहताश शर्मा पालिकाध्यक्ष के पद का दूसरा चुनाव लड़ रहे हैं। वे 2007 में पहला चुनाव लड़े तथा विजयी रहे। उनका कहना है कि वे लोगों को अपने पांच साल के कार्यकाल में किये विकास कार्यों का स्मरण कराकर दूसरे लोगों के कार्यों की तुलना करने को कह रहे हैं।

उनका कहना है कि उनके नगर प्रमुख रहते हुए किये काम की तुलना यहां के सांसद और विधायक रहने वाले उन लोगों से कर लें, जो आज नगर प्रमुख का चुनाव लड़ रहे हैं। शर्मा का दावा है कि लोगों को सारे उम्मीदवारों का पता है। ऐसे में वे अपनी सेवाओं के बल पर पिछली बार से बड़ी जीत हासिल करेंगे।

-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.


Gajraula Times  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन कर सकते हैं ...
और नया पुराने