यासीन ट्रंक हाउस के स्वामी मो. यासीन का कहना है कि गांव से नगर बनने में अबतक पांच चेयरमैन उन्होंने देखे हैं। कमोबेश नगर में सभी ने काम कराया। लोग शांति से अपने-अपने धंधों में लगे हैं। इस बार भी मैदान में कई अच्छे लोग हैं। नगर के लोग काफी समझदार हैं। इनमें से कोई न कोई सबसे बेहतर को बहुमत देंगे। वैसे विकास के साथ जरुरी है कि हमारे बीच सदियों से जो आपसी भाईचारा है वह कायम रहना चाहिए। हमारी राय में जिससे ऐसी उम्मीद हो वही सबसे कामयाब नुमाइंदा होने का हकदार है। मैं किसी दल के बजाय दिल पर भरोसा करता हूं।
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.
Gajraula Times के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें या ट्विटर पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस पर ज्वाइन कर सकते हैं ...