गजरौला पालिका परिषद में भाजपा प्रत्याशी अंशु नागपाल की शानदार जीत हुई है. उन्होंने बसपा, सपा, कांग्रेस सभी को पस्त कर दिया. अंशु पूर्व सांसद देवेन्द्र नागपाल की पत्नी हैं. औद्योगिक नगरी गजरौला की पहली महिला चेयरमैन अंशु चुन ली गयी हैं.
अंशु नागपाल को 13242 वोट मिले. जबकि दूसरे स्थान पर रहे रोहताश शर्मा को कुल 7372 मत मिले. रोहताश निर्दलीय उम्मीदवार थे. उन्हें बसपा प्रत्याशी जाफर मालिक के विरोध में खड़ा होने के कारण पार्टी से बाहर कर दिया गया था. जाफर मालिक तीसरे स्थान पर रहे और उन्हें मात्र 5243 वोट प्राप्त हुए.
गजरौला पालिका परिषद से अध्यक्ष पद के लिए किसे कितने वोट मिले :
1. अंशु नागपाल (भाजपा) : 13242
2. रोहताश कुमार शर्मा निर्दलीय) : 7372
3. जाफर मलिक (बसपा) : 5243
4. इक़बाल अहमद (ऑल इण्डिया फारवर्ड ब्लॉक) : 872
5. मुन्ने खां (निर्दलीय) : 700
6. अनिल कुमार गर्ग (राष्ट्रीय लोक दल) : 493
7. कल्लू सिंह (सपा) : 470
8. सर्वेश सिंह (सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी) : 290
9. अशोक कुमार (निर्दलीय) : 215
10. निकेता (निर्दलीय) : 193
11. कविता गौतम (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस) : 145
12. रेखा (निर्दलीय) : 99
13. मोहिनी (निर्दलीय) : 41
14. नफीसा बेगम (निर्दलीय) : 13
Gajraula Times के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें या ट्विटर पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस पर ज्वाइन कर सकते हैं ...