पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां ने जश्न फतेह कार्यक्रम का आयोजन किया। उन्होंने इस दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी पर जुबानी हमला बोला। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की जुबान टकसाली ज़बान है। वे फुटपाथ पर चलने वालों की ज़बान में बात करते हैं।
आजम खां ने कहा कि जिस भाषा का आप इस्तेमाल करते हैं मोदी जी वह वजीरे आजम का मयार नहीं है। जो ज़बान आप इस्तेमाल करते हैं वह टकसाली जबान है। इस जबान को फुटपाथ पर चलने वाले लोग इस्तेमाल करते हैं। यह आपको शोभा नहीं देती।
आजम खां ने गुजरात चुनाव पर बोलते हुए कहा कि गुजरात वालो हम अपने दामन फैलाकर तुम से चाहते हैं कि तुम हिन्दुस्तान को जिंदगी दे दो।
आजम खां ने राम मंदिर के मुद्दे को भी उठाया। उन्होंने भाजपा को घेरते हुए कहा कि राम मंदिर पर कबतक सियासत की जायेगी।
उन्होंने डीएम शिव सहाय अवस्थी को भी आड़े हाथ लिया।
निकाय चुनाव में रामपुर में 8 नगर पालिका, नगर पंचायतों में 6 पर समाजवादी पार्टी ने जीत हासिल की है। इसकी खुशी के आयोजन के लिए यह कार्यक्रम आजम खां ने आयोजित करवाया था।
Gajraula Times के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें या ट्विटर पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस पर ज्वाइन कर सकते हैं ...