अमरोहा जिले में कोहरा छाया हुआ है। सुबह कोहरे की सफेद चादर ने यातायात को काफी प्रभावित किया। दिन बढ़ने के साथ-साथ कोहरा छंट रहा है, लेकिन पूरी तरह मौसम साफ होने में संशय है। धुंध अभी भी आसमान में छायी है। सूरज के सुबह से आधे दिन तक भी दर्शन नहीं हुए हैं। गजरौला, हसनपुर, धनौरा, जोया आदि स्थानों पर अभी भी हल्का कोहरा छाया हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार इससे तापमान गिर रहा है। आगे भी मौसम खराब ही रहने की संभावना है और खुला आसमान कम ही दिखाई देगा।
देखे कोहरे की तस्वीरें :
-टाइम्स न्यूज़.
Gajraula Times के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें या ट्विटर पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस पर ज्वाइन कर सकते हैं ...