आगामी 23 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस पर सर्व समाज के लिए एक फ्री मेडिकल कैम्प लगाया जायेगा। इस कैम्प का आयोजन नेशनल हाइवे-24 अतरासी चौराहा पर स्थिति किसान भवन में किया जायेगा। इस सिलसिले में मैडिकल कैम्प में सहयोग देने वाली टीम ने जिलाधिकारी अमरोहा और मुख्य चिकित्साधिकारी से मुलाकात की।
निशुल्क मेडिकल कैम्प के मुख्य आयोजक तेजवीर सिंह अलूना हैं। उन्होंने बताया कि कैम्प में नेत्र चैकअप, बच्चों एवं महिलाओं का टीकाकरण, मरीजों को निशुल्क दवाओं का वितरण, खून की जांच आदि किया जायेगा। साथ ही युवाओं को मेडिकल संबंधी जानकारी भी दी जायेगी।
कैम्प के सिलसिले में आज जिलाधिकारी अमरोहा और मुख्य चिकित्साधिकारी से टीम ने मुलाकात की। जिला अस्पताल की मेडिकल टीम इस कैम्प में अपना पूरा सहयोग देगी।
इस दौरान अलीदमन सिंह, खचेड़ू सिंह सिद्धू, बाबू, मनोज, सचिन कुमार जमापुर, मयंक लिट्ट, डा. नरेन्द्र सिंह, आदि मौजूद रहे।
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.
Gajraula Times के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें या ट्विटर पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस पर ज्वाइन कर सकते हैं ...