'किसानों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा’ -चौ. शूरवीर सिंह

रालोद नेता ने सरकार को चेतावनी दी है कि वह किसानों को धोखा देने से बाज आये अन्यथा किसान उग्र आंदोलन पर उतरेंगे.
shurveer-singh-rajabpur

रालोद जिलाध्यक्ष चौ. शूरवीर सिंह ने कहा है कि केन्द्र और राज्य दोनों सरकारें किसान विरोधी हैं। चार वर्षों से भाजपा सरकार किसानों को बरबाद करने की नीतियों पर चल रही है। भोला किसान उसके बहकावे में आकर उसे सत्ता दिलाने का आत्मघाती कदम उठा चुका। रालोद नेता ने सरकार को चेतावनी दी है कि वह किसानों को धोखा देने से बाज आये अन्यथा किसान उग्र आंदोलन पर उतरेंगे। उन्हें बार-बार धोखा नहीं दिया जा सकता। दो इंजनों की सरकार का नारा किसानों के लिए दोधारी तलवार बन चुकी, जिसका वार भाजपा सरकार के खिलाफ जाने वाला है। उन्होंने बिजली के बढ़े बिल वापस लेने तथा ट्रैक्टरों को पहले की तरह गैर वाणिज्यिक वाहन की शैली में रखे जाने की मांग की।

जरुर पढ़ें : बढ़ते बिजली बिल और कृषि समस्याओं से अन्नदाताओं में रोष

-टाइम्स न्यूज़ रजबपुर.


Gajraula Times  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन कर सकते हैं ...