जिले का सबसे शांत नगर स्वच्छता और अतिक्रमण हटाओ में पिछड़ गया है। वैसे अमरोहा और हसनपुर की हालत भी बद से बदतर है। नौगांवा सादात, उझारी और जोया तीनों नगर पंचायतों की हालत भी कमोबेश ऐसी ही है।
गजरौला पालिकाध्यक्ष अंशु नागपाल ने कार्यभार संभालते ही जिस लग्न और परिश्रम का परिचय दिया उससे नगर की शक्ल सूरत बदल गयी तथा कई जरुरी स्थानों पर नये शौचालयों का निर्माण कर वास्तव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के नारे को साकार किया है। इन शौचालयों के रख-रखाव और स्वच्छता पर पालिका प्रशासन का सख्त पहरा है। इसी कारण ये सार्वजनिक शौचालय लोगों के निजि शौचालयों से भी बेहतर तथा स्वच्छ हैं।
![]() |
गजरौला की पालिकाध्यक्ष अंशु नागपाल ने पिछले दिनों सार्वजानिक शौचालयों का उद्घाटन किया था. |
-टाइम्स न्यूज़ मंडी धनौरा.
Gajraula Times के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें या ट्विटर पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस पर ज्वाइन कर सकते हैं ...