पूर्व विधायक हाजी शब्बन कांग्रेस में

हाजी शब्बन को मायावती ने पिछले दिनों पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण निकाल दिया था.

हसनपुर विधानसभा सीट के पूर्व विधायक हाजी शब्बन अपने साथियों सहित कांग्रेस का हाथ पकड़ने जा रहे हैं। उन्हें पिछले दिनों बसपा से निष्कासित किया गया था। हाजी शब्बन पूर्व बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी के साथ कांग्रेस में शामिल होंगे।

haji-shabban-in-congress
फरहत हसन उर्फ़ हाजी शब्बन बसपा से कांग्रेस में आये हैं.

शब्बन बहुजन समाज पार्टी से हसनपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़े थे जिसमें उनकी जीत हुई थी। मायावती ने पिछले दिनों उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते बसपा से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। उसी दौरान मायावती ने नसीमुद्दीन आदि नेताओं को भी निकाला था।

-टाइम्स न्यूज़ बछरायूं.


Gajraula Times  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन कर सकते हैं ...
और नया पुराने