मनोहर पर्रिकर का स्वास्थ्य : ‘‘यदि जरुरत पड़ी तो हम उन्हें अमेरिका ले जाएंगे’’

14 फरवरी को गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल ले जाया गया था.
manohar-parikkar-health-issue

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर मुंबई के लीलावती अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं। उनके अग्नाश्य में सूजन बतायी गयी है। गोवा के डिप्टी स्पिकर माइकल लोबो ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री को बेहतर इलाज के लिए अमेरिका ले जाने की आवश्यकता पड़ी तो ले जाएंगे।

गौरतलब है कि मनोहर पर्रिकर को 15 फरवरी को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया गया था कि 19 फरवरी तक उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जायेगा। मगर ऐसा नहीं हुआ।

डिप्टी स्पिकर लोबो ने कहा कि यदि जरुर पड़ी तो हम उन्हें अमेरिका ले जाएंगे।

17 फरवरी को सीएमओ ने 62 वर्षीय मनोहर पर्रिकर की सर्जरी से इंकार किया था। उनकी सेहत में सुधार की बात कही थी। उनकी सेहत के बारे में गलत अफवाह फैलाने वाले कुछ लोगों के खिलाफ एक्शन लेने की बात भी सामने आयी थी। बीते 14 फरवरी को उन्हें पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल ले जाया गया था।


Gajraula Times  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन कर सकते हैं ...